यूपी का एक ऐसा बदहाल शिक्षा का मंदिर, शिक्षा के मंदिर में अवैध कब्जा, जी हां तश्वीरें देख आप भी हैरान हो जाएंगे, गोरखपुर के गुरद्वारा के बगल में सटे जटेपुर कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जहा सड़को पर मोहल्ले में कपड़ा बर्तन बेचने वालों के साथ कबाड़ बेचने वाले और उनके परिवार वाले कब्जा करके रह रहे है, ये सभी एक नही दो नही बल्कि 20 से 25 सालो से रह रहे है, ऐसे में ये तश्वीर देख आप भी दंग रह जाएंगे, कहने को शिक्षा के इस मंदिर में बच्चे अपना भविष्य बनाने के लिए आते है, लेकिन इस शिक्षा के मंदिर में इन लोगो ने ऐसा कब्जा कर रखा है, की ये एक बस्ती में तब्दील हो गया है, स्कूल परिसर में ही अवैध तरीके से ये लोग कब्जा जमा कर खाना बनाते है, और हर वक्त लड़ाई झगड़ा गाली गलौज के कारण शिक्षा का माहौल नही बन पा रहा है, जिससे यहां की टीचरों को आय दिन यहां रहने वालों से नोक झोंक होती है, यहां तक की इनके साथ साथ अब कुत्तो की भी आबादी इतनी ज्यादा हो गई है, की आय दिन पढ़ने आने वाले बच्चो को ये कुत्ते काट ले रहे है, जिसके कारण यहां बच्चो की संख्या कम हो गई है, अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है, की शिक्षा का ये कैसा मंदिर है जहां शिक्षा का कोई माहौल नही कोई तश्वीर नही, जिले के संबंधित