एक पत्नी के लिए सबसे कठिन समय वह होता है जब उसका पति इस दुनिया को अलविदा कह जाए और बच्चों की जिम्मेदारी भी उसी के कंधे पर आ जाये लेकिन गाजीपुर के नोनहरा थाना के बभनौली गांव के शहीद अश्विनी यादव की पत्नी अंशु यादव ने इस कठिन वक्त में ना सिर्फ अपनेआप को संभाला बल्कि अपने बच्चों को भी इस दौरान ढाढस बंधाते हुए बच्चो को बताया कि पापा भगवान के पास चले गए हैं अब मैं ही तुम्हारे लिए सब कुछ हूँ…इस दौरान शहीद की पत्नी ने केंद्र सरकार से कार्यवाही की मांग भी कि